Chandigarh October 20
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशों में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष देश भर में शहीद हुए 188 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षाें में देशभर के 1250 से अधिक पुलिसकर्मी तथा हरियाणा में 7 पुलिसकर्मी शहीद हुए। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश बनने से लेकर अब तक 83 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
गौरतलब है कि 21 अक्तूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हुए थे। तभी से 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। तब से आज तक देश में लगभग 36 हजार 214 पुलिसकर्मियों ने कर्त्तव्य की वेदी पर सर्वाेच्च बलिदान दिया है। इन वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है। इन्होंने हर समय आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटते हुए भारत के जनमानस और भारत माता की सेवा की है। इनमें केन्द्र पुलिस संगठन के तहत कार्यरत बल जैसे भारत तिब्बत सीमा बल, सीआरपीएफ , सीआईएसएफ तथा बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।